शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रावण मंदिर के पुजारी को भी है राम मंदिर शिलान्यास का इंतजार
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (15:57 IST)

रावण मंदिर के पुजारी को भी है राम मंदिर शिलान्यास का इंतजार

Ravana Temple | रावण मंदिर के पुजारी को भी है राम मंदिर शिलान्यास का इंतजार
अयोध्या। अयोध्या से 650 किलोमीटर दूर नोएडा में रावण मंदिर के पुजारी को भी राम नगरी में भव्य मंदिर के शिलान्यास की घड़ी का बेसब्री से इंतजार है। गौतम बुद्ध नगर के बिसरख इलाके में रावण का मंदिर स्थित है। उसके पुजारी महंत रामदास का कहना है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का उन्हें बेसब्री से इंतजार है और यह रस्म संपन्न होने के बाद वे लोगों में मिठाई बाटेंगे।
महंत रामदास ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि अगर रावण न होता, तो कोई भी श्रीराम को नहीं जानता और अगर राम नहीं होते तो दुनिया को रावण के बारे में नहीं पता चलता। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर बेहद प्रसन्न हैं। शिलान्यास के बाद वे लोगों में लड्डू बांटकर खुशी मनाएंगे। मंदिर का शिलान्यास एक बहुत शुभ घटनाक्रम है। वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होने पर उन्हें बहुत खुशी होगी।
महंत ने बताया कि लोकोक्तियों के मुताबिक बिसरख रावण का जन्म स्थान है, लिहाजा हम इसे रावण जन्मभूमि भी कहते हैं। उन्होंने रावण को परम ज्ञानी व्यक्ति बताते हुए कहा कि सीता का हरण करने के बाद रावण ने उन्हें अपने महल में ले जाने के बजाय अशोक वाटिका में रखा। इसके अलावा माता सीता की सुरक्षा के लिए महिलाओं को तैनात किया। अगर भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है तो मेरा मानना है कि रावण भी लोगों की मर्यादा का ख्याल रखता था।
 
महंत रामदास ने बताया कि मंदिर में रावण के साथ-साथ भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी रखी हुई हैं। मंदिर में आने वाले करीब 20% श्रद्धालु रावण की पूजा करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ayodhya rammandir Live Updates: अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन