गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ratan Tata refutes reports of promising to pay Rashid Khan Rs 10 crore
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (18:12 IST)

पाकिस्तान पर जीत के बाद रतन टाटा ने राशिद खान को दिए 10 करोड़ रुपए, क्या है इसका सच

पाकिस्तान पर जीत के बाद रतन टाटा ने राशिद खान को दिए 10 करोड़ रुपए, क्या है इसका सच - Ratan Tata refutes reports of promising to pay Rashid Khan Rs 10 crore
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर सनसनी मचा दी। अफगानिस्तान के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर छा गए। इन्हें लेकर कई तरह की खबरें वायरल होने लगी। सोशल मीडिया पर एक खबर यह भी वायरल होने लगी कि रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) को 10 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है।

यह भी वायरल होने लगा कि अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान ने भारतीय झंडे को फहराया। इसके बाद आईसीसी ने राशिद खान पर 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
आईसीसी के फाइनल लगाने के बाद रतन टाटा आगे आए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। खुद रतन टाटा ने ट्‍वीट कर इस खबर की सचाई को बताया है। 
 
क्या लिखा रतन टाटा ने ट्‍वीट में : रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने किसी खिलाड़ी से संबंधित सलाह और शिकायत के बारे में आईसीसी को कोई सलाह नहीं दी है।

सोशल मीडिया पर रतन टाटा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।  उन्होंने आगे लिखा है कि मेरा क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रतन टाटा के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।