गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Srilanka won the toss and elected to bowl first against Afghanistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (14:47 IST)

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ चुनी फील्डिंग

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ चुनी फील्डिंग - Srilanka won the toss and elected to bowl first against Afghanistan
AFGvsSL आईसीसी विश्व कप के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

अफगानिस्तान ने टीम में एक बदलाव किया है। नूर अहमद की जगह फजलहक फारुकी की टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रीलंका ने भी टीम में एक बदलाव किया है। श्रीलंका ने चोट के कारण टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की टीम में वापसी की है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

अफगानिस्तान:-रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।

श्रीलंका:-पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।