सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind photos of indian president swearing ceremony
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (17:52 IST)

राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह, चित्रमय झलकियां...

Ramnath Kovind president
रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में संविधान की रक्षा की शपथ ली। देश के मुख्य न्यायाधीश जगदीशसिंह खेहर ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ दिलाई। कोविंद ने संविधान के रक्षा करने तथा राष्ट्र की सेवा की शपथ ली। उन्होंने हिन्दी में शपथ ग्रहण की। 

बाद में मंच पर निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नए राष्ट्रपति के बीच कुर्सियों की अदला-बदली भी हुई। शपथ ग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई।  इसके बाद उन्होंने समारोह  को सम्बोधित भी किया। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और डॉ. मनमोहनसिंह, केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, विदेशी दूतावासों के प्रमुख, सांसद और शीर्ष सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
कोलकाता में ढही इमारत, लोगों के फंसे होने की आशंका