मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. building collapsed in Kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (20:31 IST)

कोलकाता में ढही इमारत, लोगों के फंसे होने की आशंका

कोलकाता में ढही इमारत, लोगों के फंसे होने की आशंका - building collapsed in Kolkata
कोलकाता। शहर के मध्य में स्थित लगभग एक सदी पुरानी इमारत का एक हिस्सा मंगलवार को दोपहर ढह गया। इसमें कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालताला क्षेत्र के अन्तर्गत 10 मिरर स्ट्रीट पर दोपहर करीब 12 बज कर 45 मिनट पर इमारत का एक हिस्सा ढह गया। यहां के निवासी जैसे-तैसे निकलने में सफल रहे।
 
उन्होंने बताया, फंसे हुए कुछ लोग बाहर निकलने में सफल रहे ऐसे में संयोग से कोई भी घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया, हमें आशंका है कि कुछ लोग अभी भी इसमें फंसे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियां, आपदा प्रबंधन इकाइयां एवं स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की एक बड़ी टीम तलाशी एवं बचाव अभियान चला रही है। (भाषा)