बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ram navami violence in murshidabad
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (08:17 IST)

बंगाल में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाल रहे हिंदू श्रद्धालुओं पत्थरबाजी, BJP ने ममता को घेरा

अमित मालवीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं

बंगाल में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाल रहे हिंदू श्रद्धालुओं पत्थरबाजी,  BJP ने ममता को घेरा - ram navami violence in murshidabad
ram navami violence in murshidabad : राम नवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पत्थरबाजी और झड़प की घटना सामने आई है। यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी शोभायात्रा के दौरान हुई। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया। पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा है। भाजपा का आरोप है कि रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान विस्फोट भी हुआ है, जिसमें एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि घायल महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट बुधवार शाम को हुआ। इसमें एक महिला घायल हो गई। हम घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ।

यह भी बताया गया कि यह घटना बुधवार शाम शक्तिपुर इलाके में हुई, जब एक समूह राम नवमी के मौके पर जुलूस का नेतृत्व कर रहा था। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस इलाके में लोग अपनी छतों से शोभायात्रा पर पथराव करते दिख रहे हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने आगे कहा कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुर्शिदापाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को रामनवमी उत्सव के दौरान निशाना बनाया गया। अमित मालवीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। बस इस ओर इशारा कर रहा हूं, ताकि वह (ममता) खुद पर हुए हमले के लिए हिंदुओं को दोषी न ठहराएं’

अमित मालवीय ने एक और पोस्ट में कहा, ‘मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए हमले के लिए ममता बनर्जी के भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण जिम्मेदार हैं। चुनाव आयोग को बंगाल की मुख्यमंत्री के गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा हो रही है।

उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर कहा, ‘बंगाल बर्बाद हो रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उनके निंदनीय और सांप्रदायिक भाषणों के कारण पूरे बंगाल में राम भक्तों पर हमले हुए हैं। मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर दंगे के बाद अब मेदिनीपुर के एगरा में श्रीराम भक्तों को निशाना बनाया गया। रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए क्रूर हमले के विरोध में अब भाजपा कार्यकर्ता एगरा थाने का घेराव करेंगे. बंगाली हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
Edited By Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए और भी तीखे, यूपी बिहार से लेकर ओडिशा तक हीटवेव