• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Madhav, BJP, Jammu Kashmir Government
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जुलाई 2018 (14:20 IST)

भाजपा जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में : राम माधव

भाजपा जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में : राम माधव - Ram Madhav, BJP, Jammu Kashmir Government
नई दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में पीडीपी के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है और कहा कि वह राज्य में शांति, प्रशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है।


उनकी यह टिप्पणी टि्वटर पर तब आई, जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक खबर ट्वीट की थी, जिसमें दावा किया गया था कि पीडीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा भाजपा आलाकमान के संपर्क में है और भगवा दल राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है।

अब्दुल्ला ने ट्वीट में भाजपा नेताओं को टैग करते हुए कहा, राम माधव के दावे के विपरीत, प्रदेश भाजपा इकाई ने पीडीपी को तोड़ने के प्रयास पार्टी द्वारा किए जाने की बात स्वीकार की है। ऐसा लगता है कि किसी भी कीमत पर सत्ता दिशानिर्देशक सिद्धांत हैं।

राज्य के लिए भाजपा के प्रभारी नेता माधव ने कहा, सही नहीं है। मैं निश्चित रूप से राज्य इकाई से इस मामले में दरियाफ्त करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि भाजपा घाटी में खुद को उन चीजों से दूर रखे जो दूसरे दल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम राज्य में शांति, सुशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन के पक्ष में हैं। भाजपा ने पिछले महीने प्रदेश की पीडीपी की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान को 2100 करोड़ की सौगात, मोदी बोले- अब योजनाएं न अटकती हैं न लटकती हैं