मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for suspended MP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (09:21 IST)

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश, सादगी से किया हैरान

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश, सादगी से किया हैरान - Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for suspended MP
नई दिल्ली। संसद भवन में धरने पर बैठे 8 निलंबित सांसद भी उस समय हैरान रह गए जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सुबह-सुबह चाय लेकर पहुंच गए।
 
हरिवंश अपने घर से चाय लेकर आए थे और उन्होंने निलंबित सांसदों के साथ चाय पीकर माहौल को हल्का करने का प्रयास किया। इस चाय पार्टी से मामले तो नहीं सुलझा लेकिन उपसभापति की इस अदा ने सभी का दिल जरूर जीत लिया।
 
सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे सांसदों के घरों से उनके लिए भोजन आया। सांसद त्रिची शिवा के घर से दक्षिण भारतीय भोजन आया तो सांसद संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह भी भोजन और फल लेकर संसद पहुंच गईं। सभी सांसदों ने वहीं अपने अस्थाई धरना स्थल पर भोजन किया।
 
इसके इन 8 सांसदों ने रातभर धरना दिया और इनके अनुसार आगे की रणनीति मंगलवार को राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद तय की जाएगी।
चित्र सौजन्य : ANI/ट्विटर