Jammu Kashmir News : पूरे एक महीने के अंतराल के बाद आतंकियों ने फिर से एलओसी (LoC) से सटे राजौरी जिले में सेना के जवानों को निशाना बनाते हुए 3 की जान ले ली है। 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में आतंकवादियों द्वारा सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में 3 सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के 48 आरआर के जवानों के वाहन पर शाम 4 बजे के करीब हमला हुआ है। यह अटैक सवानी इलाके में हुआ है। सेना ने पुलिस के साथ मिलकर इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर दोपहर बाद करीब 3 बजे तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक यह हमला थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। यह वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहा था, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया। इसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा जा रहा था।
एक रक्षाधिकारी ने को बताया कि थन्नामंडी के डेरा की गली इलाके में रोशनी के बाद से ही आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज दोपहर करीब 3.45 बजे, ऑपरेशन स्थल पर सैनिकों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर डेरा की गली, जिसे डीकेजी भी कहा जाता है, में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी का जवाब दिया गया। हालांकि गोलीबारी में 3 सैनिक मारे गए, जबकि तीन घायल हो गए। ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।
बीते दो साल में राजौरी-पुंछ के जुड़वा जिलों में हुए बड़े आतंकी हमले 2021: अक्तूबर में तीन बड़े हमले हुए
11 अक्तूबर 2021: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के चामरेर जंगलों में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हुए।
16 अक्तूबर 2021: पुंछ की मेंढर तहसील के भट्टा दुरियन इलाके में सेना और इन्हीं आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक अन्य जेसीओ समेत चार जवान शहीद हुए।
30 अक्तूबर 2021: राजौरी के नौशहरा सेक्टर में माइन ब्लास्ट में एक लेफ्टिनेंट और एक जवान की जान चली गई।
2022: अगस्त और दिसंबर में दो बड़े हमले 11 अगस्त 2022: राजौरी जिले के दरहाल इलाके में परगल आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें पांच जवान शहीद हुए जबकि दो फिदायीनों को सेना ने मार गिराया।।
18 दिसंबर 2022: राजौरी के अल्फा गेट के बाहर एक आतंकी हमले में दो नागरिक मारे गए।
2023: इस साल दस जवान शहीद हुए।
1 जनवरी 2023 : राजौरी के डांगरी गांव में दो विदेशी आतंकियों की फायरिंग और आइ्रईडी ब्लास्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए थे। इनमें दो नाबालिग थे।
20 अप्रैल 2023: पुंछ जिले की मेंढर तहसील के भट्टा दुरियन इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।
5 मई 2023: राजौरी के कंडी में आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें पांच आर्मी पैरा कमांडो शहीद हुए और एक मेजर घायल हो गए।
18 जुलाई 2023: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।