रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack on army vehicle in Poonch, 3 soldiers injured
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (19:17 IST)

पुंछ में सेना सेना के वाहन पर आतंकवादी हमला, 3 सै‍निक शहीद

Terrorist attack in Poonch
Terrorist attack on army vehicle in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि कम से कम 3 जवान घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार से जारी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है। 

हथगोले बरामद : दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक राजमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को एक पुराने मोर्टार का गोला और दो हथगोले बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, चिंगस में राजमार्ग के लिए खुदाई कार्य के दौरान निर्माण कंपनी को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार का गोला और दो ग्रेनेड मिले।
 
सूत्रों ने बताया कि जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। सूत्रों के मुताबिक, इन विस्फोटक सामग्रियों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।(फाइल फोटो)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala