मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh said, martyrdom of soldiers in Kashmir is very painful
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (14:51 IST)

कश्मीर में जवानों का शहीद होना बेहद परेशान करने वाला और दर्दभरा : राजनाथ

कश्मीर में जवानों का शहीद होना बेहद परेशान करने वाला और दर्दभरा : राजनाथ - Rajnath Singh said, martyrdom of soldiers in Kashmir is very painful
नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकरोधी अभियान के दौरान 2 अधिकारियों समेत 5 जवानों के शहीद होने पर रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए इसे 'बेहद परेशान करने वाला और दर्दभरा' करार दिया।

सिंह ने कहा कि जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में साहस की मिसाल पेश की और उनकी बहादुरी और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा।

रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों की क्षति बेहद परेशान करने वाली और दर्दभरी है। इन्होंने आंतकवादियों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाया और देशसेवा में बड़ा बलिदान दिया। हम इनकी बहादुरी और संघर्ष को कभी भुला नहीं पाएंगे।

सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वीर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के कश्मीर चीफ समेत 3 आतंकी ढेर