• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajiv Kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मई 2019 (15:08 IST)

सीबीआई ने सारदा घोटाले के आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

Rajiv Kumar। सीबीआई ने सारदा घोटाले के आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया - Rajiv Kumar
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने सारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार से हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी है।
 
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाई अड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है।
 
एजेंसी 2,500 करोड़ रुपए के सारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। वे इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे।
 
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कुमार से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वे एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ में रखे गए सवालों पर टालमटोल तथा अड़ियल रवैया अपना रहे हैं।
 
सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कुमार एसआईटी की जांच के प्रभारी थे और उन्होंने आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को जब्ती मुक्त करने की अनुमति दी थी जिनमें घोटाले में राजनीतिक पदाधिकारियों की कथित संलिप्तता का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में नवनिर्वाचित सांसदों में कोई 10वीं भी पास नहीं तो कुछ पीएचडी डिग्री वाले