शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI questioned by Commissioner of Police Rajiv Kumar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (15:55 IST)

चिटफंड घोटाला : पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से CBI ने की लगातार चौथे दिन पूछताछ

Chitfund Scam। चिटफंड घोटाला : पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से CBI ने की लगातार चौथे दिन पूछताछ - CBI questioned by Commissioner of Police Rajiv Kumar
शिलांग। कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार चिटफंड घोटाले से संबंधित मामलों में यहां सीबीआई कार्यालय में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी पूछताछ का सामना कर रहे हैं। कुमार सुबह साढ़े दस बजे से थोड़ी देर पहले यहां सीबीआई कार्यालय पहुंचे। उनसे शनिवार से पूछताछ हो रही है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कुमार से सारदा घोटाले में सबूतों से कथित छेड़छाड़ में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। कुमार से पिछले दो दिनों में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष के साथ पूछताछ की गई। पूर्व सांसद को सारदा घोटाले में 2013 में गिरफ्तार किया गया था और वे 2016 से जमानत पर हैं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि घोष से पूछताछ पूरी हो चुकी है और उन्हें कोलकाता लौटने की अनुमति दे दी गई। कोलकाता के पुलिस आयुक्त पिछले तीन दिनों में यहां उच्च सुरक्षा वाले सीबीआई कार्यालय में 24 घंटे से अधिक समय गुजार चुके हैं। वे सारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाले से संबंधित मामलों में सवालों का सामना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने और जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था।

सीबीआई तब शीर्ष अदालत पहुंची थी जब वे 3 फरवरी को कुमार से पूछताछ करने उनके आधिकारिक आवास पहुंची थी, लेकिन कोलकाता पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तब CBI के कदम के खिलाफ तीन दिन तक ‘संविधान बचाओ’ धरना दिया था।