शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Politics, phone tapping and congress
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (13:59 IST)

फोन टैपिंग पर राजस्थान की सियासत में बवाल, कांग्रेस विधायक ने लगाया गंभीर आरोप

फोन टैपिंग पर राजस्थान की सियासत में बवाल, कांग्रेस विधायक ने लगाया गंभीर आरोप - Rajasthan Politics, phone tapping and congress
जयपुर। राजस्‍थान की सियासत में एक बार फिर फोन टैपिंग पर बवाल मच गया। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर कुछ विधायकों के फोन टैप करने का आरोप लगाया है।
 
फोन टैपिंग की शिकायत करने वाले विधायकों में से किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कट्टर समर्थक सोलंकी ने कहा कि विधायकों को एजेंसियों के फसने का डर है।
 
जयपुर की चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सोलंकी ने बताया, 'मुझे नहीं पता कि मेरा फोन टैप किया गया है या नहीं। कुछ विधायकों ने मुझे बताया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। मुझे यह भी पता नहीं है कि राज्य सरकार फोन टैपिंग में शामिल है या नहीं। कई अधिकारियों ने उन्हें (विधायकों) सचेत किया है कि ऐसा लगता है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।'
 
उन्होंने आगे कहा कि इनमें से कुछ विधायकों ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि विधायकों को तकनीकी जानकारी है या नहीं या कोई ऐसा एप भी है जिसके जरिए उन्हें अपना फोन टैप होने की जानकारी मिली है। विधायक के बयान पर विपक्षी भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपने ही विधायकों को डरा-धमका रही है।
 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, 'आज फिर से कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि कई विधायक कह रहे हैं कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, उनकी जासूसी हो रही है’, कांग्रेस बताए कि ये विधायक कौन हैं?' उन्होंने कहा कि 'सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा' की तर्ज़ पर कांग्रेस अपने ही विधायकों को डरा रही है। कांग्रेस बताए गब्बर कब आएगा?
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने अवैध तरीके से फोन टैपिंग सहित अन्य कई आरोप सरकार के खिलाफ लगाए थे। उस दौरान गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा द्वारा टेलीफोन पर बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप साझा किए जाने से इन आरोपों को बल मिला था।
ये भी पढ़ें
Royal Enfield इस साल कराएगी रॉयल सवारी, कई नई बाइक करेगी लांच