• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol crossed 100 mark in 7 states
Written By
Last Updated : रविवार, 13 जून 2021 (09:41 IST)

7 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार, जानिए कहां है सबसे ज्यादा महंगा...

7 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार, जानिए कहां है सबसे ज्यादा महंगा... - Petrol crossed 100 mark in 7 states
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 2 दिन बढ़ने के बाद रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। हालांकि दोनों अभी अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं। देश के 7 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल, डीजल सबसे महंगा मिल रहा है।
 
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल देश में सबसे ऊंची दर पर बिक रहा है। वहां पेट्रोल 107.48 और डीजल 100.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल की दर 110.50 और प्रीमियम डीजल की दर 103.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मध्यप्रदेश के अनुपपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.80 रुपए हैं जबकि डीजल 97.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
7 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार : राजस्थान में डीजल 100 रुपए/लीटर और कर्नाटक में पेट्रोल का भाव भी 100 रुपए/लीटर पर पहुंच गया है। कर्नाटक ऐसा 7वां राज्य हो गया है, जहां पेट्रोल का भाव 100 रुपए को छू गया है या उससे ऊपर पहुंच गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंधप्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित लद्दाख में पेट्रोल के खुदरा भाव पहले ही 100 रुपए या उससे से ऊपर पहुंच गए थे।
 
क्या है 4 महानगरों में दाम : अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपए और डीजल 86.98 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 1.89 रुपए और डीजल की कीमत 1.83 रुपए बढ़ चुकी है।
 
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.30 रुपए और डीजल की कीमत 94.39 रुपए प्रति लीटर पर पर रही। चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपए और डीजल 91.64 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 96.06 रुपए का और डीजल 89.83 रुपए का मिला।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : 24 घंटों में 80,834 नए कोरोना संक्रमित, 3303 की मौत