शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways, Flexi Fair Scheme, Rail Passenger
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अगस्त 2018 (09:22 IST)

यात्रियों को राहत देने की तैयारी में रेलवे, अगले महीने करेगी फ्लेक्सी फेयर में बदलाव

यात्रियों को राहत देने की तैयारी में रेलवे, अगले महीने करेगी फ्लेक्सी फेयर में बदलाव - Railways, Flexi Fair Scheme, Rail Passenger
नई दिल्ली। यात्रियों को कुछ राहत देने के लिए रेलवे अगले महीने फ्लेक्सी फेयर योजना में बदलाव करेगी। फिलहाल कुछ क्षेत्रों में प्रीमियम ट्रेनों के लिए यात्रियों को हवाई यात्रा के बराबर भुगतान करना पड़ता है।


रेलवे ने बताया कि मंत्रालय की कम भीड़ के दौरान प्रयोग के रूप में चिन्हित की गई कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से फ्लेक्सी फेयर योजना बंद करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि इस दौरान 30 प्रतिशत से कम सीटें ही भरीं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य विकल्प योजना को संशोधित करने पर भी विचार किया जा रहा है, जो फार्मूला हमसफर ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 50 प्रतिशत सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक पर बेची जाती है। इसके बाद हर 10 प्रतिशत पर दामों में बदलाव हो जाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ा फैसला, कोर्ट ने नाबालिग को माना बालिग, सुनाई उम्रकैद की सजा