• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. checking of amit shah bag in hingoli
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (15:42 IST)

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग - checking of amit shah bag in hingoli
Amit shah in hingoli news : महाराष्‍ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की अमित शाह के बैग की चेकिंग की। वे यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने आए थे।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में 2 बार जांच की गई थी। इस पर महागठबंधन के नेताओं ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जाएगा।
 
इसके बाद से चुनाव आयोग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस समेत महायुति गठबंधन के कई नेताओं के बैग की जांच कर चुका है।
 
हाल में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सुरक्षाकर्मी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक सीएम शिंदे के बैग की जांच में पानी की बोतल, नींबू पानी, दूध-छाछ और कुछ कपड़े मिले। अजीत पवार के बैग में नमकीन, बिस्कुट, लड्डू और कपड़े मिले, जबकि रामदास अठावले के विमान में कुछ नहीं था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी