• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Maharashtra Election Commission receives 6,382 complaints of code of conduct violations
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (11:19 IST)

Maharashtra: EC को आचार संहिता उल्लंघन की मिलीं 6,382 शिकायतें, सभी का निपटारा

Maharashtra: EC को आचार संहिता उल्लंघन की मिलीं 6,382 शिकायतें, सभी का निपटारा - Maharashtra Election Commission receives 6,382 complaints of code of conduct violations
मुंबई। निर्वाचन आयोग (Election Commission) को 1 माह में महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 6,382 शिकायतें प्राप्त हुईं और इसमें से मात्र 1 शिकायत को छोड़कर अन्य सभी का निपटारा कर दिया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ये शिकायतें आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने यानी 15 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच निर्वाचन आयोग के 'सी-विजिल ऐप' के माध्यम से दर्ज की गईं।ALSO READ: Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार
 
6,381 शिकायतों का निस्तारण : 'सी-विजिल' निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। बयान में कहा गया है कि पिछले महीने प्राप्त कुल शिकायतों में से 6,381 का चुनाव आयोग द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित टीम जांच करती है और उचित कार्रवाई करती है।ALSO READ: महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया
 
536.45 करोड़ का सामान जब्त : बयान में कहा गया है कि 15 अक्टूबर से अब तक की गई कार्रवाई में राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने 536.45 करोड़ रुपए के सामान जब्त किए हैं जिसमें अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं शामिल हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर मतदान प्रभावित किए जाने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)ALSO READ: योगी एक, अंदाज अनेक, महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान Yogi की अलग अलग मुद्राएं (फोटो)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हेमंत सोरेन का दावा, पेपर लीक के पैसों का झारखंड चुनाव में इस्तेमाल कर रही है भाजपा