• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway, Indian Railway, North Eastern Railway
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (00:02 IST)

निरस्त की गई रेलगाड़ियां फिर से होंगी चालू

निरस्त की गई रेलगाड़ियां फिर से होंगी चालू - Railway, Indian Railway, North Eastern Railway
गोरखपुर। रेल प्रशासन ने पूर्व सीमांत रेलवे क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण निरस्त की गई अनेक रेलगाड़ियों का संचलन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
         
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 12235 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 12 अक्टूबर से डिब्रूगढ से, 12236 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 10 अक्टूबर से नई दिल्ली से, 12435 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से डिब्रूगढ़ से, 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से, 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से, 15656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन 11 अक्टूबर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन 10 अक्टूबर से किशनगंज से, 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से अजमेर से तथा 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से डिब्रूगढ़ से पुन: प्रारंभ किया जाएगा।
         
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से चण्डीगढ़ से, 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस का संचलन 12 अक्टूबर से कामाख्या से और 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से जयपुर से पुनः शुरू करने का रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन को समन जारी कर सकता है ईडी