रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rail travel, railway, south west railway
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (16:45 IST)

रेलयात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

रेलयात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, कई ट्रेनों के मार्ग बदले - Rail travel, railway, south west railway
बेंगलुरु। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने संचालन संबंधी कारणों से राजधानी और दूरंतो सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है।  
           
एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता के मुताबिक, 12213/12214 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस और 12735/12736 सिकन्दराबाद-यशवंतपुर-सिकन्दराबाद त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस आगामी 31 मार्च 2018 तक धर्मावरम, कल्लुरू, गूटी, गुंटाकल, रायचुर और विकाराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 22691/22692 बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी इसी अवधि तक परिवर्तत मार्ग गूटी-कल्लुरू पर चलेगी।
      
प्रवक्ता के मुताबिक, 12245 हावड़ा-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस 19 नवम्बर को रद्द रहेगी और विपरीत दिशा में यशवंतपुर -हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रैक के अभाव में 21 नवम्बर को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 12509 बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी 15 और 16 नवम्बर, 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 15 नवम्बर, 12504 बेंगलुरु-कामाख्या 17 नवम्बर और 12253 यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 18 नवम्बर तथा 22502 न्यू तिनसुकिया- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस 17 नवम्बर को निर्धारित हावड़ा-खड़गपुर मार्ग के बजाय हिजीली, निगतपुर एवं आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एनजीटी ने दिल्ली में निर्माण, कचरा जलाने पर लगाया प्रतिबंध