शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gold train Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (12:44 IST)

स्वर्ण ट्रेन : मोदी सरकार का तोहफा, मिलेंगी ये सुविधाएं

Gold train
नई दिल्ली। स्वर्ण योजना के अंतर्गत राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की सूरत बदलनी शुरू हो गई है। स्वर्ण योजना के तहत नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन इन सुविधाओं के साथ चलने वाली पहली ट्रेन है। रेल मंत्रालय की 'स्वर्ण' ट्रेन (गोल्ड स्टैंडर्ड) का लोगों को काफी समय से इंतजार था। 
 
खबरों के अनुसार हर ट्रेन के अपग्रेडशन पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे इनकी सुंदरता, स्‍वच्‍छता और मनोरंजन पर खर्चा करेगा। रेल मंत्रालय ने प्रीमियम ट्रेनों को रेनॉवेट करने के लिए 'स्वर्ण प्रोजेक्ट' शुरू किया है। 
 
इसके तहत नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी। इन ट्रेनों में स्टाफ को साफ-सफाई और खाना पहुंचाने के लिए ट्रोली के इस्तेमाल का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रीमियर ट्रेनों के स्टाफ के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन की गई है। 
 
यात्रियों को ट्रेन में फिल्म, सीरियल, म्यूजिक समेत मनोरंजन के अन्य साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा यात्री ट्रेन में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के द्वारा एचडी स्ट्रीमिंग का भी आनंद ले पाएंगे। ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है। कोच के अंदरूनी हिस्से को आकर्षक बनाने, शौचालय व्यवस्था में सुधार और कोचों की सफाई पर भी काफी ध्यान दिया गया है। ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की पर्याप्त तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।