रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Karunanidhi
Written By
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 6 नवंबर 2017 (16:17 IST)

मोदी ने करुणानिधि से की मुलाकात

मोदी ने करुणानिधि से की मुलाकात - Narendra Modi Karunanidhi
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से यहां गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। मोदी द्रमुक अध्यक्ष के बगल में बैठे और उनका हाथ थामे रहे।
 
इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें एक लाल शॉल देकर सम्मानित किया। मोदी के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, जहाजरानी राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन और प्रदेश भाजपा प्रमुख तामिलीसाई सुंदरराजन भी थे। इस मौके पर करुणानिधि की बेटी कनिमोई समेत द्रमुक नेता भी मौजूद रहे।
 
व्हीलचेयर पर निर्भर करुणानिधि थोड़ी देर के लिए बाहर आए और उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। करुणानिधि दवा से हुई एलर्जी के कारण अक्टूबर 2016 से बीमार हैं और उन्हें गत दिसंबर में 2 बार एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
बीमार होने के बाद करुणानिधि पहली बार इस साल 19 अक्टूबर को द्रमुक के मुखपत्र 'मुरासोली' की 75 वर्ष की यात्रा को दिखाने वाली प्रदर्शनी में सार्वजनिक रूप से सामने आए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 90 वर्ष से अधिक आयु के करुणानिधि से गत वर्ष दिसंबर में उनके आवास पर मुलाकात की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेटली बोले, डिजिटल लेनदेन की ओर बढ़ रहे हैं लोग...