सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee, GST, Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (17:35 IST)

ममता बनर्जी ने जीएसटी को बताया 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स'

ममता बनर्जी ने जीएसटी को बताया 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' - Mamta Banerjee, GST, Narendra Modi
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी सरकार की सोमवार  को आलोचना करते हुए वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लोगों का उत्पीड़न करने और  अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' (महास्वार्थी कर) बताया।
 
ममता ने कहा कि विमुद्रीकरण एक आपदा थी और उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोक्ताओं  से 8 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विरोधस्वरूप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर  काला करने की अपील की।
 
उन्होंने टि्वटर पर कहा कि लोगों को उत्पीड़ित करने वाला 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' (जीएसटी)।  नौकरियां छीनने वाला। कारोबार को नुकसान पहुंचाने वाला। अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने  वाला। भारत सरकार जीएसटी से निपटने में पूरी तरह विफल रही। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी। अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले इस  घोटाले के खिलाफ विरोधस्वरूप 8 नवंबर को काले दिवस पर चलिए टि्वटर पर अपनी डीपी  को बदलकर काला करें। तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के  खिलाफ विरोधस्वरूप पश्चिम बंगाल में 8 नवंबर को काला दिवस मनाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का मेहराब लांच