गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chenab river, railway, main arches of bridge
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (18:01 IST)

चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का मेहराब लांच

चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का मेहराब लांच - Chenab river, railway, main arches of bridge
कौरी (रियासी)। भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब लांच किया है, जिससे कश्मीर घाटी से सीधा संपर्क हो सकेगा।
 
यह पुल चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा और कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा। यह कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला खंड का हिस्सा है।
 
रेलवे बोर्ड के (इंजीनियरिंग सदस्य) एमके गुप्ता ने रविवार को कहा कि हमने पुल के दोनों ओर से प्रमुख मेहराब को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। हमने प्रमुख मेहराब लांवच कर दिया है। गुप्ता ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत चिनाब नदी के कटरा-बनिहाल खंड पर यह पुल बनाया जा रहा है।
 
इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में  किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है। इसका काम  कोंकण रेलवे के माध्यम से एएफसीएएनएसएस द्वारा किया जा रहा है। यह काम मई 2019 तक पूरा हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी सपाट