मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata metro
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (09:38 IST)

कोलकाता में चलेगी चीनी मेट्रो, रेलवे का बड़ा फैसला

Kolkata metro
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने कोलकाता मेट्रो के लिए चीन से 120 कोच खरीदने का फैसला किया है। ये कोच फरवरी तक प्राप्त हो जाएंगे।
 
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने एक ओपन टेंडर प्रक्रिया के तहत सबसे कम दाम पर मिलने वाले मेट्रो रेल कोच के लिए चीन की कंपनी सीआरआरसी को चुना है। यह कंपनी आठ कोच वाले 15 रैक की आपूर्ति करेगी।
 
सूत्रों के अनुसार चीनी मेट्रो रैक की कीमत सात करोड़ 19 लाख रिपीट सात करोड़ 19 लाख रुपए प्रति कोच है जो निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सबसे कम है। इस निविदा में बीएमएल, बम्बार्डियर, अल्स्टॉम, चाइना सदर्न रेलवे आदि नामी गिरामी कंपनियों ने भाग लिया था।
 
सीआरआरसी चीन की रोलिंग स्टॉक बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। मुंबई मेट्रो और गुरुग्राम मेट्रो में भी इस कंपनी के कोच इस्तेमाल लाए जा रहे हैं।
 
कोलकाता मेट्रो परियोजना का पूर्व-पश्चिम गलियारा हावड़ा मैदान से लेकर सेक्टर-5 स्टेशन तक कुल 16.6 किलोमीटर लंबा है जिसमें 10.8 किलोमीटर का मार्ग भूमिगत है। इसके अलावा एयरपोर्ट से न्यू गढ़िया तक 32 किलाेमीटर लंबा मार्ग निर्माणाधीन है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के भैया-भाभी भाजपा में शामिल