Farmer Protest : पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, पटरियों पर बैठकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
Rail roko movement of farmers in Punjab : न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 'रेल रोको' आंदोलन के तहत रविवार को पंजाब के विभिन्न इलाकों में किसान रेल पटरियों पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने अपनी मांग पूरी नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
22 जिलों में 52 स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना देंगे किसान : ट्रेन सेवाएं बाधित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई। प्रदर्शन दोपहर में शुरू हुआ और शाम को खत्म होगा। पंजाब में किसानों ने कहा है कि वे अमृतसर, लुधियाना, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फजिल्का, संगरूर, मनसा, मोगा और बठिंडा समेत 22 जिलों में 52 स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना देंगे।
लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान : किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने लोगों से बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किसान संगठन भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां), बीकेयू (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी 'रेल रोको' आंदोलन में भाग ले रहे हैं। (भाषा) (File photo)
Edited By : Chetan Gour