गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhis victory confirmed in Wayanad, threat remains in Amethi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (23:18 IST)

राहुल गांधी की वायनाड में जीत पक्की, अमेठी में खतरा बरकरार

राहुल गांधी की वायनाड में जीत पक्की, अमेठी में खतरा बरकरार - Rahul Gandhis victory confirmed in Wayanad, threat remains in Amethi
Congress Leader Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अटकलों और अनुमानों का दौर शुरू हो गया है। एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक राहुल गांधी को इस बार अमेठी से चुनाव लड़ने की रिस्क नहीं उठाना चाहिए। हालांकि सर्वे में यह भी कहना है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता बड़े अंतर से चुनाव जीत सकते हैं। 2019 में भी राहुल इस सीट पर बड़े अंतर से चुनाव जीते थे। 
 
वायनाड में जीत पक्की : इस ओपिनियन पोल के मुताबिक वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। यदि वे आगामी लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से लड़ते हैं तो उनकी जीत पक्की है। दरअसल, इस सर्वे में देश की कुछ वीवीआईपी सीटों पर सर्वे कर उनकी स्थिति जानने की कोशिश की गई है। राहुल ने 2019 के चुनाव में वायनाड में सीपीआई के उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराया था। इस चुनाव में राहुल गांधी 4 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। 
 
अमेठी में क्या होगा? : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की अपनी परंपरागत सीट और कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी सीट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी ने हराया था। स्मृति ने यह चुनाव करीब 55 हजार वोटों से जीता था। इस पोल के मुताबिक 2024 में बाजी स्मृति के ही हाथ लग सकती है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
अगले साल UP के स्कूलों में रहेगी 118 दिन छुट्टी, नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी