शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's allegation against Modi government
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2019 (23:03 IST)

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, भ्रष्टाचार के लिए की आरटीआई एक्ट की हत्या

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, भ्रष्टाचार के लिए की आरटीआई एक्ट की हत्या - Rahul Gandhi's allegation against Modi government
नई दिल्ली। सूचना के अधिकार (आईटीआई) कानून में संशोधन से जुड़ा विधेयक पिछले दिनों संसद से पारित होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए। गांधी ने यह भी कहा कि अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गई है।

गौरतलब है कि सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को पिछले दिनों संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित किया गया। विपक्ष और कई आरटीआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार इस संशोधन के जरिए आरटीआई कानून को कमजोर कर रही है। दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि वह पारदर्शिता, जनभागीदारी और सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह संशोधन भी इसी क्रम में लाया गया है।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी एक्ट्रेस को पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर दिया तलाक