गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on PM Modi and Manipur violence
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (15:39 IST)

राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी आग बुझाना नहीं, मणिपुर को जलाना चाहते हैं

rahul gandhi
Rahul Gandhi on PM Modi and Manipur : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर कहा कि पीएम मोदी आग बुझाना नहीं, मणिपुर को जलाना चाहते हैं। जानिए मणिपुर और पीएम मोदी पर क्या बोले राहुल गांधी... 
-कल पीएम ने 2 घंटे 13 मिनट भाषण दिया। मणिपुर पर 2 मिनट बोले पीएम मोदी।
-मणिपुर महिनों से जल रहा है। वह वहां  की आग बुझाना नहीं चाहते।
-मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं, विषय मैं या कांग्रेस नहीं मणिपुर था।
-पीएम ने भाषण के अंत में मणिपुर की बात की।
-मैं समझ नहीं पा रहा था, हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री इस तरह कैसे बोल सकता है।
-मणिपुर को भाजपा ने 2 हिस्सों में बांटा।
-जो मैंने मणिपुर में देखा सुना, पहले कभी नहीं सुना।
-राहुल ने कहा कि जब हम मणिपुर पहुंचे तो हमें मैतई ने कहा कि अपने साथ किसी कुकी को मत लाइए, हम मार देंगे। ऐसा ही हमें कुकी ने भी कहा। इसलिए मैने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हो रही है।
rahul gandhi
-कल मैंने पीएम को हंसते हुए देखा। पीएम मणिपुर की आग नहीं बुझाना चाहते।
-पीएम के भाषण के दौरान नारे लगे।
-सेना 2 दिन में हिंसा को काबू में कर सकती है।
-मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई, पीएम मोदी संसद में हंस रहे हैं।
-पीएम ने संसद में राजनीतिक भाषण दिया।
-मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई, पीएम मोदी संसद में हंस रहे हैं।
-पीएम ने संसद में राजनीतिक भाषण दिया।
-एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि पीएम को शायद टीवी पर मेरा चेहरा देखना पसंद नहीं।
-एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां भी भारत माता पर आक्रमण, मैं वहां खड़ा रहूंगा।
ये भी पढ़ें
मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भीड़ आधिपत्य का संदेश देने के लिए यौन हिंसा करती है