• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why mizoram MP K. Vanlalvena angry with amit shah manipur statement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (12:45 IST)

मणिपुर पर गृहमंत्री के बयान से क्यों खफा है राज्यसभा सांसद वनलालवेना?

K Vanlalvena
Mizoram MP K. Vanlalvena : राज्यसभा सांसद के वनलालवेना ने कहा कि मैं मिजोरम राज्य से एक आदिवासी सांसद हूं, गृहमंत्री ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी लोग म्यांमार के है, हम म्यांमार के नहीं है, हम भारतीय है। वनलालवेना का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
MNF सांसद वनलालवेना ने आरोप लगाया कि जब वह संसद में अपनी बात कहने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष ने उन्हें HECKLE कर के बिठा दिया उनकी आवाज बंद कर दी गई। 2020 में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाले वेनलालवेना इस घटना से खासे क्षुब्ध नजर आ रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि गुरुवार को भोजनावकाश के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो वनलालवेना आसन के समक्ष आकर बोलने लगे। सभापति ने उन्हें सीट पर जाकर अपनी बात रखने को कहा। 
 
थोड़ी देर बाद अनुमति मिलने पर वनलालवेना ने मिजोरम पर गृहमंत्री के बयान का मामला उठाया। सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।   
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भारत अपने स्वास्थ्य और आजीविका की तैयारी कैसे कर रहा है?