• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kalavati Bandurkar reacts after Amit Shah s dig at Rahul Gandhi, Congress posts video: Modi govt is lying
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (21:14 IST)

क्या सचमुच कलावती को नहीं मिली आर्थिक सहायता? क्या है अमित शाह के दावे का सच

क्या सचमुच कलावती को नहीं मिली आर्थिक सहायता? क्या है अमित शाह के दावे का सच - Kalavati Bandurkar reacts after Amit Shah s dig at Rahul Gandhi, Congress posts video: Modi govt is lying
Kalavati Bandurkar  :  लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास का प्रस्ताव गिर गया। इस पर सरकार और विपक्ष के नेताओं में चर्चाएं हुईं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अपने वक्तव्य में कलावती का जिक्र किया। उन्होंने कलावती को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा, लेकिन अमित शाह की जो दावा किया वह झूठा निकला।
 
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए, इसके बाद उन्होंने सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया। इसके बाद उनकी सरकार 6 साल चली, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य ये सब देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। हालांकि अमित शाह का यह दावा गलत निकला।
कहां रहती है कलावती : कलावती महाराष्ट्र के यवतमाल के जालका गांव की रहने वाली हैं। यह पूरा इलाका किसानों की आत्महत्या के चलते खबरों में रहा है। कर्ज ना चुका पाने के चलते कलावती के पति ने आत्महत्या कर ली थी। तत्कालीन सांसद राहुल गांधी ने साल 2008 में कलावती के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कलावती कर्ज में डूबे किसानों का चेहरा बन गईं और सुर्खियों में आ गई।
मिली थी 30 लाख की मदद : राहुल गांधी के कलावती के घर पहुंचने के बाद कलावती को सुलभ इंटरनेशनल से 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली थी। यह पैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच में उनके नाम पर ​फिक्स्ड डिपॉजिट करवाई गई थी, इससे कलावती को अपने 4 बच्चों की पढ़ाई पूरा करने और उन्हें आरामदायक जीवन जीने में मदद के लिए 25,000 हजार रुपए का मासिक ब्याज मिलना शुरू हो गया था।  Edited By : Sudhir Sharma