गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Narendra Modi, OROP
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:54 IST)

राहुल ने प्रधानमंत्री से कहा- ओआरओपी को अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें

राहुल ने प्रधानमंत्री से कहा- ओआरओपी को अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें - Rahul Gandhi, Narendra Modi, OROP
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि एक रैंक, एक पेंशन (ओआरओपी) को वे अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें। यह बात उन्होंने एक पूर्व सैनिक द्वारा कथित तौर पर इस मुद्दे को लेकर की गई आत्महत्या की पृष्ठभूमि में कही है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपना हक पाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर अपील करता हूं कि सैनिकों को अपने हक के लिए संघर्ष न करना पड़े। ओआरओपी को अर्थपूर्ण तरीके से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवदेनाएं सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के साथ हैं। उनके निधन के बारे में जानकार बेहद दुख पहुंचा। 
 
हरियाणा के भिवानी जिले के 70 वर्षीय पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने मंगलवार को शाम जवाहर भवन के पीछे के लॉन में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि ग्रेवाल कुछ अन्य पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ओआरओपी के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय में ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 4 दिन पहले लिखे पत्र में राहुल ने कहा है कि बहादुर सैनिकों के प्रति आभार केवल शब्दों के जरिए ही नहीं बल्कि अपने कार्यों के जरिए भी व्यक्त कीजिए। इस पत्र में राहुल ने मोदी सरकार के सैनिकों के लिए काम करने के संकल्प पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री से कहा है कि पहले वे एक रैंक, एक पैंशन योजना को अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें और वेतन विसंगतियों समेत उनकी अन्य शिकायतों का निवारण करें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने जारी किया 'आप' के 27 विधायकों को नोटिस