• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress worker dies during protest in Assam
Last Updated :गुवाहाटी , बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (23:56 IST)

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत - Congress worker dies during protest in Assam
Assam News in hindi : असम के गुवाहाटी शहर में मणिपुर हिंसा और अडाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों के खिलाफ बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले के धुएं से एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पार्टी ने यह दावा किया।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा और उन्होंने इस बात से इनकार किया कि घटना में कोई घायल हुआ है। पुलिस और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा और राज्यसभा के पूर्व सदस्य रिपुन बोरा जमीन पर गिर गए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता बेदब्रत बोरा ने दावा किया कि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के सदस्य एम. इस्लाम को उस समय घुटन महसूस हुई जब आंसू गैस का एक गोला उनके पास गिरा। उन्होंने कहा, उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल और फिर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, आंसू गैस के गोले नहीं दागे गए। पुलिस ने सड़क पर केवल तीन गोले दागे ताकि धुआं निकल जाए और लोग तितर-बितर हो जाएं। बोरा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र डेका समेत कई मीडियाकर्मी घायल हो गए हैं और उनका जीएमसीएच में इलाज किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया