चुनाव आयोग ने जारी किया 'आप' के 27 विधायकों को नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कथित तौर पर लाभ के पद पर आरूढ़ होने के कारण सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के 27 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग वाले आवेदन पर उन्हें फिर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। याचिका जून में दायर की गई और राष्ट्रपति भवन ने इसे पिछले महीने आयोग के पास भेजा था। इसमें लाभ के पद को लेकर आप के 27 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।
27 विधायकों में वे 7 विधायक भी शामिल हैं जिनके खिलाफ चुनाव आयोग संसदीय सचिव पद पर काबिज होने के कारण इसी तरह की याचिका पर पहले से विचार कर रहा है। सूची में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़ला, पूर्व उपाध्यक्ष बंदना कुमारी और आप से अलग हो चुके विधायक तथा स्वराज अभियान के नेता पंकज पुष्कर शामिल हैं।
आयोग के सूत्रों ने पुष्टि की कि नोटिस जारी कर दिए गए हैं। विधायकों से 11 नवंबर तक अपने जवाब देने को कहा गया है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि ये विधायक दिल्ली में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियों के अध्यक्ष पद पर बिना कानूनी मंजूरी के काबिज हैं। (भाषा)