Russia Cancer Vaccine: क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का
Russia Cancer Vaccine: कैंसर के खिलाफ लड़ाई में रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा दावा किया जिसके बाद पूरी दुनिया में कैंसर के इलाज के लिए उम्मीद जगी है। रूस ने घोषणा की है कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए एक वैक्सीन विकसित की है। साथ ही 2025 की शुरुआत में इस वैक्सीन को मुफ्त में मरीजों को उपलब्ध कराने की बात भी रूस ने कही है।
हालांकि यह वैक्सीन कैंसर की रोकथाम के लिए नहीं, बल्कि कैंसर पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी। यदि रूस का यह दावा सच है तो यह पूरी दुनिया के लिए कैंसर के इलाज की दिशा में एक बहुत बड़ी उम्मीद है।
रूस की कैंसर की इस वैक्सीन के दावे पर वेबदुनिया ने विशेष जूपिटर हॉस्पिटल इंदौर की ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर रेणु दुबे से बात की। आइए जानते हैं वेबदुनिया के सवालों पर क्या कहा कैंसर विशेषज्ञ ने...
प्र. रशिया ने कैंसर के इलाज की वैक्सीन का दावा किया है, यह कैसे काम करेगी?
जैसा कि कहा जा रहा है यह वैक्सीन भी पारंपरिक तरीके से ही काम करेगी। लेकिन समझने वाली बात यह है कि रशिया ने पर्सनलाइज्ड वैक्सीन बनाने की बात कही है।
प्र. पर्सनलाइज्ड वैक्सीन का मतलब क्या है?
देखिए कैंसर हर बॉडी पर अलग तरीके से और स्पीड से ग्रो करता है। तो रशिया का दावा है कि वो पर्सनलाइज्ड वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे। इसका मतलब हर कैंसर के मरीज के लिए एक यूनीक दवा तैयार की जाएगी। इसके लिए कैंसर के मरीज के ट्यूमर से आरएनए (RNA) लिया जाएगा और फिर उसी के आधार पर वैक्सीन तैयार की जाएगी।
प्र.क्या इसमें AI की उपयोगिता है?
देखिए, बाकी क्षेत्रों की तरह मेडिकल के लिए भी AI बड़ी क्रांति है। निश्चित ही AI से ज्यादा सही और फास्ट तरीके से किसी भी चिकित्सकीय प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। हालांकि अभी ये समय के साथ ही पता चलेगा कि इस वैक्सीन को बनाने में AI की उपयोगिता का क्या योगदान होगा।
प्र.रशिया के इस दावे के बारे में क्या कहा जा सकता है?
अभी कुछ भी कहना जल्दी होगी। क्योंकि यह वैक्सीन पर्सनलाइज्ड है तो सवाल यह भी है कि फिर ट्रायल कैसे होगा। समय के साथ दावा भी स्पष्ट होगा।
प्र. ये वैक्सीन किन किन प्रकार के कैंसर पर कारगर है?
अभी इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है।
प्र.भारत में कैंसर की वैक्सीन पर क्या काम हो रहा है?
भारत में हमारे पास HPV की रोकथाम की वैक्सीन है जो बहुत सफल है। इसके अलावा भारत में कैंसर के इलाज और रोकथाम की दिशा में और भी शोध किए जा रहे हैं।