• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi meets BSP MP Danish Ali
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (23:19 IST)

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान, सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी

BSP MP Danish Ali News:
BSP MP Danish Ali News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की। इस मुलाकात के बाद गांधी ने कहा, ‘नफरत बाजार में मोहब्बत की दुकान।’ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राजद नेता लालू यादव समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी अली के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की। 
 
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया। उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे।
 
कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कल भरी संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। उस समय भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।
बिधूड़ी को निलंबित किया जाए : कांग्रेस ने दानिश अली के खिलाफ भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी को सदन की सदस्यता से निलंबित करने की मांग की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जो खेद जताया था, वो भी ‘आंख में धूल झोंकने’ जैसा है।
 
उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने जो कहा है, वो अत्यंन निंदनीय है। यह न केवल दानिश अली का अपमान है, सभी सांसदों और देश का अपमान हैं। रक्षा मंत्री ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन वह अपर्याप्त है। लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी को चेतावनी दी, वो भी अपर्याप्त है।
 
बाद में उन्होंने भाजपा नेताओं रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन की तस्वीर ‘एक्स’ पर पोस्ट की और कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा किस हद तक गिर चुकी है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि लोकसभा में बिधूड़ी के पीछे बैठे प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे हैं। रमेश ने कहा कि जब बिधूड़ी अपशब्द बोल रहे थे और अपनी जबान से जहर उगल रहे थे, तब दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. हर्षवर्धन अपने सहयोगी की आपत्तिजनक बातों पर बेशर्मी से हंस रहे थे।
 
यह विषकाल है : वहीं, राजद मुखिया लालू यादव ने कहा कि यह इनका अमृतकाल नहीं विषकाल है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिधूड़ी की टिप्पणी की निंदा की है। यादव ने कहा कि कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की नकारात्मक राजनीति का ‘निकृष्टतम’ रूप है। (भाषा/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी 24 सितंबर को वीडियो लिंक से दिखाएंगे 9 Vande Bharat ट्रेनों को हरी झंडी