बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Maharashtra Bhima Koregaon
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अगस्त 2018 (09:06 IST)

न्यू इंडिया में आपका स्वागत है, जो शिकायत करे उसे गोली मार दो : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मंगलवार को देशभर में वामपंथी विचारकों के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने वामपंथी विचारधारा के समर्थक माने जाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
इस गिरफ्तारी के बाद कई विपक्षी पार्टियों समेत लेफ्ट दलों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि 'शिकायत करे उसे गोली मार दो। यही है न्यू इंडिया।'
 
पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली से एक्टिविस्ट गौतम नवलखा, फरीदाबाद से सुधा भारद्वाज और वामपंथी चिंतक वरवर राव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग वामपंथी विचारधारा के समर्थक माने जाते हैं। लेफ्ट पार्टियां यह आरोप लगा रही हैं कि केंद्र सरकार जानबूझकर उन्हें निशाना बना रही है जबकि पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोग माओवादियों और नक्सलियों से जुड़े हुए हैं।
 
वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'भारत में सिर्फ एक एनजीओ के लिए जगह है और इसका नाम आरएसएस है, बाकी सभी एनजीओ बंद कर दो। सभी एक्टिविस्टों को जेल में भेज दो और जो लोग शिकायत करें, उन्हें गोली मार दो। न्यू इंडिया में आपका स्वागत है।
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद कुंभ 2019 में बसेगा आधुनिक तंबू शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं