गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Congress Vice President,
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (16:15 IST)

राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। उम्मीदों के अनुरूप कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी निर्विरोध रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए। 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 16 दिसंबर को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे। पहले से ही उम्मीद थी कि राहुल निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। हालांकि इस मामले में शहजाद पूनावाला के बयान के बाद थोड़ा विवाद भी हुआ था।  

पार्टी के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में गांधी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि थी तथा इस पद के लिए सिर्फ गांधी ने ही नामांकन पत्र भरा था और वे निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
 
रामचंद्रन ने बताया कि गांधी को 16 दिसंबर को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। गांधी पिछले 19 वर्षों से अध्यक्ष पद संभाल रही अपनी मां सोनिया गांधी का स्थान लेंगे। उन्हें 16 दिसंबर को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा और उसी दिन वे कार्यभार संभालेंगे।
ये भी पढ़ें
ऐसे जानें, कहां-कहां हुआ आपके आधार का उपयोग