• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi on Doklam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (14:44 IST)

डोकलाम को लेकर राहुल ने मोदी पर कसा तंज, बोले...

डोकलाम को लेकर राहुल ने मोदी पर कसा तंज, बोले... - Rahul Gandhi attacks Modi on Doklam
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को डोकलाम मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और उम्मीद जताई कि स्थिति से निबटने के लिए ‘56 इंच वाले शक्तिशाली’ व्यक्ति के पास कोई तो योजना होगी।
 
राहुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जबकि चीन ने सोमवार को यह दावा किया कि डोकलाम उसका है तथा भारत ने पिछले साल की तनातनी से ‘सबक सीख लिया होगा।’
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन के बयान की ओर ध्यान दिलाते हुए ट्वीट कर कहा, 'पिछले सप्ताह हजारों लोगों ने मेरे ट्विटर सर्वेक्षण में भाग लिया। 63 प्रतिशत का मानना था कि मोदीजी डोकलाम मुद्दे से निबटने के लिए हगप्लोमेसी (गले लगाने की कूटनीति) अपनाएंगे, आरएम (रक्षा मंत्री) पर आरोप लगाएंगे और सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचाएंगे।'
 
राहुल ने कहा ‍कि भारत के लिहाज से, मैं आशा करता हूं कि आप गलत हों और हमारे 56 इंच के शक्तिशाली व्यक्ति के पास कोई योजना होगी। भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच पिछले साल सिक्किम के पास डोकलाम में 73 दिनों तक तनातनी चली थी। इससे पहले भारतीय पक्ष ने चीनी सेना द्वारा विवादास्पद क्षेत्र में सड़क निर्माण को रोक दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एमआरपी से ज्यादा में दुकानदार बेचे सामान तो यहां करें शिकायत