मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader announces date of Karnataka election before EC
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (12:27 IST)

भाजपा नेता ने EC से पहले बताई कर्नाटक चुनाव की तारीख

भाजपा नेता ने EC से पहले बताई कर्नाटक चुनाव की तारीख - BJP leader announces date of Karnataka election before EC
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है। दरअसल, चुनाव आयोग से पहले भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्‍वीट कर चुनाव की तारीख बता दी। मालवीय भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख हैं। 
 
मालवीय ने ट्‍वीट कर बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को होंगे। मालवीय के इस ट्‍वीट पर बवाल इसलिए भी मचा क्योंकि मुख्‍य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की घोषणा से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने ट्‍वीट किया था। हालांकि मतगणना की तारीख उन्होंने 18 मई थी, जबकि असली तारीख 15 मई है। मालवीय ने एक और ट्‍वीट कर कहा कि उन्होंने यह जानकारी टाइम्स नाउ के हवाले से दी है।

मुख्‍य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीख पहले बताने के मामले में कहा कि इसकी जांच होगी।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को 'सुपर इलेक्टर कमीशन' की संज्ञा देते हुए कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले कर्नाटक में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के चुनाव एक ही चरण में 12 मई को होंगे और परिणामों की घोषणा 15 मई को की जाएगी। इस समय राज्य में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। इस समय कांग्रेस के पास 122, भाजपा के पास 40, जदयू के पास 40, जबकि अन्य के पास 22 सीटें हैं।