Last Modified:
शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (16:03 IST)
राहुल गांधी नोट बदलवाने पहुंचे बैंक
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक संसद मार्ग स्थित एक बैंक में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वे आम जनता की तरह लाइन में खड़े होकर रुपए निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं यहां 4 हजार रुपए के नोट बदलने आया हूं। नोट बदलने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि आम जनता का दर्द प्रधानमंत्री नहीं समझ सकते हैं। सरकार 15-20 लोगों के लिए न हो। सरकार के इस फैसले से आम जनता परेशान हो रही है।