• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (12:58 IST)

राहुल गांधी ने पूछा सवाल, वह कौन है जो सत्ता के लिए भय और घृणा का इस्तेमाल करता है

राहुल गांधी ने पूछा सवाल, वह कौन है जो सत्ता के लिए भय और घृणा का इस्तेमाल करता है - rahul gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीड़तंत्र की हिंसा को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में नशे में चूर पार्टी उन्माद फैला रही है।
 
राहुल ने ट्वीट करते हुए एक पहेली के माध्यम से भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'मैं सत्ता की पंक्ति में सबसे अग्रणी स्थान पर खड़े ताकतवर व्यक्ति के सामने नत मस्तक हूं। मेरे लिए एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का इस्तेमाल करता हूं और जो सबसे कमजोर हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता हूं तथा उन्हें कुचल देता हूं। मैं अपने लिए लोगों की उपयोगिता के आधार पर उनके इस्तेमाल को तवज्जो देता हूं। मैं कौन हूं?'
 
उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर मंगलवार को झारखंड के पाकुड में भीड़ द्वारा किए गए बर्बर हमले की जोरदार निंदा की और उन पर किए गए हमले की टेलीविजन तस्वीरें भी पोस्ट की। (वार्ता)