• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. raghuraj pratap singh urf raja bhaiya fir registered in delhi wife complaint
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 मार्च 2025 (19:09 IST)

राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने लगाए शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आरोप

राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने लगाए शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आरोप - raghuraj pratap singh urf raja bhaiya fir registered in delhi wife complaint
उत्तरप्रदेश के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह की शिकायत के आधार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि राजा भैया के खिलाफ 7 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। भानवी कुमारी सिंह ने प्रताड़ित काफी समय से अपने पति से अलग दिल्ली में रह रही हैं। कुछ दिन पहले भानवी ने तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। इसमें उन्होंने पति (राजा भैया) पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
क्या कहा शिकायत में : पुलिस के मुताबिक भानवी ने अपनी शिकायत में रघुराज पर कई साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पति-पत्नी विगत कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक भानवी ने अपनी सास सहित ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
 
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शुरू में अपनी शादी को बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई से परहेज किया, लेकिन उत्पीड़न जारी रहने पर उसने आगे आने का फैसला किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की जांच जारी है। इनपुट एजेंसियां