राधे मां अपने चिर-परिचित अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे खुद को देवी का अवतार बताती हैं। भक्तों उन्हें गोद में उठाकर उनके प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते हैं। राधे मां का ऐसा ही अनोखा अंदाज उज्जैन में देखने को मिला। यहां वे महाकाल के दर्शन के लिए आई थीं।
राधे मां ने गर्भगृह में बाबा महाकाल की पूजा की। राधे मां ने महाकाल की सवारी से पहले उनकी पालकी का पूजन भी किया। भक्तों ने राधे मां को 51 किलो की गुलाब की माला भी भेंट की। राधे मां ने ढोलक की थाप पर डांस किया है।
राधे मां मग्न होकर डांस करती रहीं और भक्त उनका वीडियो बनाते रहे। राधे मां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ढोलक की थाप पर राधे मां डांस करने में मग्न है और भक्त उनका वीडियो बना रहे हैं। इससे पहले भी फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए राधे मां के वीडियो आ चुके हैं।