• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Questioning of Rahul Gandhi continues in National Herald case, till now ED asked these 10 questions
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (17:23 IST)

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ जारी, अब तक ईडी ने पूछे ये 10 सवाल

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस के बारे में पूछताछ के लिए राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। पहले दौर की पूछताछ पूरी हो चुकी है, जिसमे ईडी ने राहुल से उनके बैंक अकाउंट, यंग इंडिया लिमिटेड से संबंध और यंग इंडिया के शेयर खरीदने के विषय में सवाल पूछे।  
 
इस बीच राहुल गांधी के निवास और ईडी दफ्तर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। पुलिस ने 25 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला जैसे कांग्रेस नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन सत्याग्रह करार दिया। 
 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भयंकर गहमागहमी हुई। विरोध प्रदर्शन के चलते ईडी की पूछताछ तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुई। पूछताछ का पहला दौर करीब डेढ़ घंटे तक चला जिसमें ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में उनकी भागीदारी से जुड़े अहम सवाल पूछे। 
 
ईडी द्वारा राहुल गांधी से अब तक पूछे गए सवाल:
 
1. आपके कितने बैंक अकाउंट हैं?
2. क्या विदेश में भी आपके बैंक अकाउंट हैं?
3. कहां-कहां आपकी संपत्ति है?
4. क्या विदेश में भी आपकी कोई संपत्ति है?
5. किस किस बैंक में आपके अकाउंट हैं? 
6. यंग इंडिया कंपनी से आप कैसे जुड़े?
7. आप यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने?
8. आपने यंग इंडिया के शेयर किस तरह खरीदे?
9. शेयर खरीदने के लिए कोई अतिरिक्त पैसा दिया था?
10. शेयर खरीदने के लिए पैसे किस बैंक खाते से और कैसे दिए?