• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab National Bank, PNB, atul kumar goyal, MD, CEO
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (17:25 IST)

Personality: कौन हैं PNB के नए एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल, क्‍यों हैं चर्चा में?

Personality: कौन हैं PNB के नए एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल, क्‍यों हैं चर्चा में? - Punjab National Bank, PNB, atul kumar goyal, MD, CEO
सरकार की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) ने अतुल कुमार गोयल के पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ बनाए जाने की मंजूरी दे दी है।

अतुल कुमार गोयल अभी यूको बैंक के एमडी और सीईओ हैं। गोयल का कार्यभार अगले साल 1 फरवरी से लागू होगा। अतुल कुमार गोयल पीएनबी के चीफ पद पर दिसंबर 31, 2024 तक बने रहेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अतुल कुमार गोयल जनवरी 31, 2022 तक पीएनबी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी कि OSD के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। गोयल पीएनबी में मल्लिकार्जुन राव की जगह लेंगे जो अभी एमडी और सीईओ दोनों पदों पर कार्यरत हैं।

इस साल सितंबर महीने में बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने अतुल कुमार गोयल का नाम पीएनबी के एमडी और सीईओ के लिए सुझाया था। तब से यह चर्चा तेज थी कि वे ही पंजाब नेशनल बैंक के अगले प्रमुख होंगे। सरकार की एसीसी ने इसी तरह का एक और बड़ा फैसला यूको बैंक के लिए लिया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मौजूदा डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सोमा शंकर प्रसाद को यूको बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। अभी यह पद अतुल कुमार गोयल के पास है। उधर गोयल पीएनबी के एमडी बनेंगे और इधर सोमा प्रसाद यूको बैंक में यही जिम्मेदारी संभालेंगे।

सरकार की बनाई कमेटी एसीसी ही सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुख और बाकी पदों के लिए नियुक्ति करती है। इन पदों के लिए समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं। एसीसी ने यूनियन बैंक के एमडी और सीईओ पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। यूनियन बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यकाल 3 साल का होगा। अभी यूनियन बैंक में यह जिम्मेदारी राजकिरण राय जी के हवाले है और लेकिन उनका कार्यकाल मई 2022 को समाप्त हो रहा है।

अतुल कुमार गोयल अभी यूको बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। वे पूर्व में यूनियन बैंक के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया या ICAI के मेंबर हैं। साल 2016 से नवंबर 2018 तक वे यूनियन बैंक के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर रहे। उससे पहले इलाहाबाद में 7.2013 से 9.2016 तक सीएएफओ, जनरल मैनेजर-एफएंडए, कंप्लायंस ऑफिसर और आईआर के पद पर कार्यरत रहे।