• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PNB
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (14:55 IST)

PNB के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, बैंक ने किया यह ऐलान

PNB का ग्राहकों को बड़ा फायदा, बैंक ने किया यह ऐलान | PNB
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। त्योहारी सीजन की पेशकश के तहत पीएनबी ने रिटेल प्रोडक्ट्स पर सभी सर्विस फी और प्रोसेसिंग फी को माफ कर दिया है। उन सभी ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा, जो पीएनबी से कार लोन या होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं।

 
पीएनबी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि ग्राहकों को ऋण की उपलब्धता और वहनीयता बढ़ाने के लिए एक त्योहार  बोनान्जा ऑफर शुरू किया है। बैंक इस त्योहारी पेशकश के तहत अपने सभी प्रमुख रिटेल उत्पादों जैसे ग्रह ऋण, वाहन ऋण, माई प्रोपर्टी लोन, पेंशन व गोल्ड लोन पर सभी तरह के सेवा शुल्क/प्रोसेसिंग फीस एवं डाक्यूमेंटेशन चार्ज को माफ कर रहा है। होम लोन पर 6.8 फीसदी व कार लोन पर पंजाब नेशनल बैंक अब 7.15 फीसदी ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। बैंक जन सामान्य को 8.95 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहा है।
ये भी पढ़ें
हरीश रावत को महंगा पड़ा कांग्रेस नेताओं को ‘पंज प्यारे’ कहना, मांगी माफी