• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. crime news : Delivery boy kills resturant owner
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (13:51 IST)

खौफनाक, ऑर्डर में देरी से डिलीवरी बॉय को आया गुस्सा, गोली मारकर रेस्टोरेंट मालिक की हत्या

खौफनाक, ऑर्डर में देरी से डिलीवरी बॉय को आया गुस्सा, गोली मारकर रेस्टोरेंट मालिक की हत्या - crime news : Delivery boy kills resturant owner
नोएडा। नोएडा में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक स्विगी डिलीवरी बॉय को आर्डर में देरी होने की वजह से गुस्सा आ गया। उसने होटल मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी को तलाश कर रही है।
 
ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसाइटी में सुनील के रेस्टोरेंट में मंगलवार देर रात करीब 12:15 बजे ढाबे में काम करने वाले नौकर नारायण और स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के बीच विवाद हो गया।
 
बताया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय चिकन बिरयानी और पूड़ी सब्जी का ऑर्डर लेने आया था। इसमें चिकन बिरयानी का ऑर्डर उसे दे दिया गया जबकि पूड़ी सब्जी के आर्डर में समय लग रहा था। आर्डर में कुछ समय लगने की बात नौकर नारायण द्वारा उसे बताई गई। इस पर वह आपा खो बैठा और गालियां देने लगा।
 
इस पर रेस्टोरेंट मालिक ने मामले में बीच बचाव का प्रयास किया। इस पर डिलीवरी बॉय का गुस्सा और बढ़ गया और उसने सुनिल को गोली मार दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
भोपाल के स्कूलों में डेढ़ साल बाद शुरू हुई 6ठी से 8वीं तक की क्लास, बस नहीं चलने से पैरेंट्स हो रहे परेशान