रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ghaziabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (12:42 IST)

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 लोगों की मौत

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 लोगों की मौत | ghaziabad
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट लगने से 4 लोगों की अकाल मौत हो गई है। यह घटना गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग की है। इस हादसे में एक 35 साल की महिला, 2 बच्चों और 1 युवक की करंट लगने से मौत हो गई है।

 
गाजियाबाद में लगातार बारिश होने से चारों तरफ जलभराव हो गया है और यही बारिश मौत की वजह बन गई। 
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक दुकान के टीन शेड में करंट उतरने से 5 लोग घायल हो गए थे जिसमें से 4 की मौत हो गई। उनके घर मातम छा गया है तथा गमगीन माहौल है। घटना के बाद इलाके की बिजली लाइन काटी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों ने लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें
यूपी में भारी बारिश, मथुरा में कार डूबी, गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम