मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. हरिद्वार कुंभ मेला 2021
  3. हरिद्वार कुंभ मेला न्यूज़
  4. Haridwar Mahakumbh 2021 peshwai
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (23:45 IST)

Haridwar Mahakumbh 2021: साधु-संतों की पेशवाई में हादसा, धर्मध्वजा थामे व्यक्ति की करंट लगने से मौत

Haridwar Mahakumbh 2021: साधु-संतों की पेशवाई में हादसा, धर्मध्वजा थामे व्यक्ति की करंट लगने से मौत - Haridwar Mahakumbh 2021  peshwai
हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान के लिए निकाली जा रही साधु-संतों की पेशवाई में लापरवाही से केरल निवासी नितिन दास की मौत हो गई।
अखाड़ा छावनी से थोड़ी ही दूरी पर अखाड़े की ध्वजा पकड़कर चल रहे 45 वर्षीय नितिन दास करंट की चपेट में आ गए।
ध्वजा की छड़ी बिजली के तारों से टकराने के कारण उनके शरीर में भी करंट दौड़ गया। वे बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े।
 
आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो से तीन और लोगों को भी करंट लगा जिनका अस्पताल में इलाज चलने की भी बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें
शनि ग्रह की पीड़ा शांत करने के लिए पहनते हैं ये 5 तरह के रत्न